रायपुर (IP News). छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी 10वीं व 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के लिए उपलब्धि लेकर आया। दोनों बोर्ड परीक्षा के स्टेट टॉपर स्काउट गाइड परिवार से जुड़े हुए हैं। दोनों परीक्षार्थियों द्वारा राज्यपाल पुरस्कार हासिल करने के कारण 10- 10 बोनस अंक का लाभ मिला और वे टॉपर बन गए। इनके सहित कुल 8 स्काउट गाइड ने 10वीं, 12वीं की टाॅप- 10 सूची में स्थान सुनिश्चित किया है।

यहां बताना होगा कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टिकेश वैष्णव ने 97.80 प्रतिशत अंक अर्जित कर राज्य में टॉप किया है। टिकेश मुंगेली में स्थित सरस्वती स्कूल के छात्र हैं। 10वीं की टॉपर प्रज्ञा कश्यप ने शत प्रतिशत अंक अर्जित कर एक रिकॉर्ड भी कायम किया है। खास बात है प्रज्ञा मुंगेली जिले के ग्राम जरहागांव में स्थित शासकीय विद्यालय की छात्रा है।

दोनों होनहार छात्र स्काउट आंदोलन से जुड़े हुए हैं। टिकेश एवं प्रज्ञा बीते वर्ष राज्यपाल पुरस्कार पुरस्कृत हुए थे। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ द्वारा कोरबा व महासमुंद में आयोजित राज्यपाल पुरस्कार जांच शिविर में टिकेश व प्रज्ञा ने भागीदारी करते हुए सफलता हासिल की थी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा राज्यपाल पुरस्कृत स्काउट गाइड को 10 तथा राष्ट्रपति पुरस्कृत स्काउट गाइड को 15 अंक बोनस के तौर पर प्रदान किए जाते हैं।

इन परीक्षार्थियों को भी मिला लाभ

10वीं बोर्ड की टाॅप-10 सूची में 5 और परीक्षार्थी हैं, जिन्हें राज्यपाल पुरस्कार के 10 अंक के बोनस का लाभ मिला है।
भारती यादव (3rd,98.67%, बालोद) , ममता सिंह (5th, 98.33%, बालोद), महेश गुप्ता (7th, 98%, रायगढ़), चिराग दीप (7th, 98%, जशपुर), प्रीति (10th, 97.50%, राजनांदगांव)

12वीं बोर्ड के टाॅप- 10 सूची में 5वां स्थान प्राप्त करने कमलेश्वर प्रधान(96%, रायगढ़)  को भी राज्यपाल पुरस्कार के 10 अंक के बोनस का लाभ मिला है।

शिक्षा मंत्री डा. सिंह, राज्य मुख्य आयुक्त चन्द्राकर ने दी बधाई

प्रदेश के शिक्षा मंत्री व भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के अध्यक्ष डॉ. प्रेमसाय सिंह, विधायक व राज्य मुख्य आयुक्त विनोद चन्द्राकर तथा राज्य सचिव कैलाश सोनी ने बोर्ड परीक्षा में सफल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

स्काउट आंदोलन से छात्रों व युवाओं का समेकित विकास

राज्य सचिव श्री सोनी ने बताया कि स्काउट आंदोलन छात्र व युवाओं का समेकित विकास करता है। राज्यपाल पुरस्कार तक चरणबद्ध तरीके से पहुंचा जाता है।

  • Website Designing