कोरबा (IP News). कमर्शियल माइनिंग के विरूद्ध तीन दिवसीय हड़ताल पर चर्चा करने सयुंक्त कोल सचिव द्वारा बुलाई गई बैठक को केंद्रीय श्रमिक संगठनों के नेताओं ने ठेंगा दिखा दिया है। यह बैठक 26 जून को रखी गई है।
एचएमएस के केंद्रीय महामंत्री नाथूलाल पांडेय ने कहा कि बैठक में भाग लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। श्री पांडेय ने कहा कि न ही कंपनी और न ही क्षेत्रीय स्तर पर की किसी बैठक में भागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि 2, 3, 4 जुलाई की हड़ताल को सफल बनाने मजदूर एकता को बनाए रखना होगा। इंटक के नेता एसक्यू जामा ने कहा कि बैठक में नहीं जाने का निर्णय सही है।
यहां बताना होगा कि कमर्शियल माइनिंग के मुद्दे पर पांचो केंद्रीय श्रमिक संगठन एक मंच पर आकर लड़ाई लड़ रहे हैं। तीन दिवसीय हड़ताल को लेकर सीआईएल और अनुषांगिक कंपनियों में हड़ताल को लेकर जोरदार तैयारी चल रही है।