कोरबा (IP News). कोयला उद्योग में हड़ताल के तीसरे दिन भी न ही श्रमिक संगठनों का उत्साह कम हुआ है न ही कामगारों का। सीआईएल की अनुषांगिक कंपनियों के खदान क्षेत्रों में पहली पाली में हाजिरी पहले दो दिनों की तरह की न्यूनतम रही। कई एरिया में इसका आंकड़ा शून्य पर है। इधर, तीन दिवसीय हड़ताल आज खत्म हो जाएगी। केन्द्र सरकार कमर्शियल माइनिंग के अपने फैसले पर अडिग है। न ही हड़ताल के अन्य मुद्दों पर कोई प्रतिक्रिया दी गई है। अब सवाल उठ रहा है कि श्रमिक संगठनों की आगे की रणनीति क्या होगा। शनिवार की दोपहर दो बजे बीएमएस, एचएमएस, इंटक, सीटू व एटक के प्रमुख नेताओं की वर्चुअल मीटिंग होगी। इसमें हड़ताल का विश्लेषण किया जाएगा और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
SECL, Kusmunda
CCL, Hajaribagh
ECL, Sodpur Area