विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम के पास सोमवार रात को एक फार्मास्युटिकल कारखाने में धमाके के बाद आग लग गई जिससे कम से कम एक कर्मचारी घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घटना से परवाड़ा क्षेत्र के निवासियों के बीच दहशत का माहौल बन गया है।

कुछ दिन पहले ही क्षेत्र में एलजी पॉलीमर्स के एक संयंत्र में गैस रिसाव होने से बड़ा हादसा हो गया था। सूत्रों के अनुसार धमाका पहले फार्मा सिटी में सुनाई दिया और उसके बाद बड़े स्तर पर आग लग गई। सूत्रों के अनुसार रेमकी सॉल्वैंट्स की इकाई कोस्टल वेस्ट प्रबंधन परियोजना में घटना घटी।

  • Website Designing