कोरबा (IP News). डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट प्रकाश के तहत लायंस क्लब कोरबा प्राइड द्वारा प्राथमिक शाला कोरबा टाउन (थाना स्कूल) परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुनगा, आंवला, अमरूअ, अनार, पपीता जैसे फलदार पौधे रोपे गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद धरम निर्मले थे। विशिष्ट अथिथि के तौर पर जोन चेयरपर्सन गायत्री नायक एवं रामकपूर कुर्रे उपस्थित रहे।
इस मौके पर क्लब के सदस्यों एवं स्कूल शिक्षकों द्वारा वार्ड पार्षद धरम निर्मले, बीआरसी रामकपूर कुर्रे, प्रधानपाठक हेलना एक्का का शाॅल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। पार्षद श्री निर्मले ने कहा राज्य में व्यापक स्तर पर मुनगा के पौधों का रोपण कार्य हो रहा है। मुनगा एक स्वास्थ्यवर्धक फल है। पौधे लगाना है मानव समाज का सांस्कृतिक दायित्व भी है, क्योंकि वृक्ष हमारे जीवन को सुखी और संतुलित बनाए रखते हैं।
क्लब अध्यक्ष शैलेश सिंह सोमवंशी ने कहा कि वृक्ष ही जीवन है वृक्ष ही माता पिता के समान हमंे जीवन प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में सचिव डॉ विवेक नायक, कोषाध्यक्ष अरुण यादव, श्वेता सिंह, रोशनी चिप्पी, वीना वैष्णव, अनिता मिंज, मिथिलेश नायक, विमल थवाइत, बाबा खान, वाल्मीकि चिप्पी, कन्हैया आदि उपस्थित थे।