कोरबा (IP News). बुधवार को कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी साउथ ईस्र्टन कोलफील्ड्स लिमिटेड () के निदेशक तकनीक पद के लिए साक्षात्कार हुआ। इस पद के लिए नौ दावेदारों ने उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें एसईसीएल गेवरा परियोजना के महाप्रबंधक संतोष कुमार पाल ने सभी को पछाड़े हुए निदेशक तकनीक का पद हासिल किया।
भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत आने वाले लोक उद्यम चयन बोर्ड (च्म्ैठ) द्वारा यह इंटरव्यू लिया गया। संतोष कुमार पाल सहित जीएम ईसीएल सुकुमार दलपति, जीएम एमसीएल अनिल कुमार सिंह, जीएम डब्ल्यूसीएल विष्णु कुमार गुप्ता, जीएम एमसीएल नारायण दास, जीएम बीसीसीएल अरूण कुमार सिंह, सीजीएम एनएलसी इंडिया हेमंत कुमार व सुरेश चन्द्र सुमन, वाइस प्रेसिटेंड जयप्रकाश पाॅवर वेंचर लिमिटेड उमा शंकर इंटरव्यू में सम्मिलित हुए।