मुबंई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेवा ‘जियोमीट’ ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक आमसभा के दौरान 42 देशों के करीब 3.21 लाख लोगों को एक साथ जोड़ने का रिकॉर्ड बनाया है। रिलायंस जियो ने देश में वीडियो कॉन्फ्रेंस सेवा की बढ़ती मांग को देखते हुए हाल में इसे आम लोगों के लिए उपलब्ध कराया है। कोरोना वायरस संकट के चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज की 43वीं वार्षिक आम सभा बुधवार को पहली बार वर्चुअल तरीके से की गयी। इस दौरान कंपनी का निदेशक मंडल जियोमीट के माध्यम से कंपनी के दुनियाभर में फैले शेयरधारकों से जुड़ा।
रिलायंस ने एक बयान में कहा, ‘‘वार्षिक बैठक के दौरान जियोमीट पर कंपनी के दुनियाभर के 42 देशों के 468 शहरों में फैले करीब 3.21 लाख शेयरधारकों की रिकॉर्ड मेजबानी सफलतापूर्वक की गयी। बड़ी संख्या में शेयरधारकों की मेजबानी कर जियोमीट ने भारतीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेवाओं के लिए एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है।’’ आम सभा को संबोधित करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी कहा, ‘‘लोगों के लिए उपलब्ध कराए जाने के कुछ ही हफ्तों के भीतर ही जियोमीट 50 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है। जियोमीट को पूरी तरह से भारत में ही बनाया गया है और खासतौर पर भारतीयों की जरूरतों का इसमें ख्याल रखा गया है।’’ जियोमीट पर एक बार में 100 से अधिक उपयोक्ता वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ सकते हैं।