रायपुर. राजधानी में फिर लॉकडाउन होगा। इस संबंध में बीती देर रात ही कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं। जारी किये गए आदेश के मुताबिक 22 जुलाई से एक सप्ताह के लिए राजधानी में लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन में सिर्फ आवश्यक सेवाएं ही बहाल रहेंगी। साथ ही कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुके बिरगांव के प्रत्येक व्यक्ति का कोरोना टेस्ट होगा। बता दें कि कोरोना विस्फोट के बीच बीते कल ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की। वरिष्ठ मंत्रियों के साथ मंथन के बाद सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं। पहला फैसला लॉकडाउन को लेकर हुआ। तय किया गया कि पूरे प्रदेश में एक साथ लॉकडाउन नहीं होगा। हर जिले के हालात अलग हैं। फैसले भी जिला कलेक्टर अपने जिले के लिहाज से लेंगे। जिलों में लॉकडाउन हो या नहीं, यह फैसला लेने के लिए कलेक्टरों को ही अधिकृत किया गया है।