कोरबा (IP News). गुरुवार की देर शाम केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी रांची से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे। श्री जोशी ने पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह से उनके निवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान व्यावसायिक कोयला खनन से देश एवं छत्तीसगढ़ को होने वाले लाभ और राज्य में विकास एवं खनन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ अन्य विषयों पर भी बातचीत की गई। श्री जोशी सुबह रेलवे के अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे उपरांत वे एसईसीएल के सीएमडी एवं निदेशक गणों के साथ बैठक करेंगे। एसईसीएल के साथ बैठक में उत्पादन, उत्पादकता एवं आने वाले समय में कोयला उत्पादन बढ़ाने हेतु किए जाने वाले उपायों की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत वे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करेंगे। दोपहर सवा दो बजे मीडिया से वर्चुअल वार्ता करेंगे। अंत में स्पोंज आईरन एंड स्टील इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों के साथ भेट करेंगे। इस भेंट के बाद वे शाम 4 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।