रायपुर (IP News). केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने रायपुर में साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) के साथ बैठक की। श्री जोशी ने कोयले की निकासी, बुनयादी ढांचे और कोल साइडिंग में सुधार लाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उद्योगों को कोयले की सुचारू आपूर्ति हो इस पर ध्यान देना होगा। यह बैठक होटल मेफेयर में हुई।

कोयला मंत्री एसईसीएल के कामकाज की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करेंगे। यह भेंट काफी अहम होगी। सवा दो बजे मीडिया से वार्ता करेंगे। इसके बाद स्पंज आयरन एंड स्टील इंडस्ट्रीज के लोगों से भेंट करेंगे। 4 बजे नई दिल्ली के लिए वापसी होगी।

  • Website Designing