कोरबा (IP News). रविवार को देशभर के पब्लिक सेक्टर सहित अन्य उपक्रमों में भारत बचाओ दिवस मनाया गया। 9 अगस्त को ही अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन शुरू हुआ था। देश के 10 प्रमुख श्रमिक संगठनों के आह्वान पर पब्लिक सेेक्टर्स के निजीकरण सहित सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियां, बेराजगारी, मंहगाई जैसे मुद्दों को लेकर भारत बचाओ दिवस मनाया गया। रेलवे में रेल बचाओ- देश बचाओ दिवस मना। देखें कुछेक स्थानों की भारत बचाओ दिवस की तस्वीरें:
नई दिल्ली, जंतर मंतर
इंटक, छत्तीसगढ़
बालकोनगर, कोरबा
दीपका, कोरबा
बलगी, कोरबा
निगाही परियोजा, एनसीएल
सीएमपीडीआई, रांची
चासनाला कोलियारी
नागपुर
सतना, मप्र