नई दिल्ली।  होंडा मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में नए 200 cc बाइक को लॉन्च करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। एक रिपोर्ट में कंपनी ने बताया गया है कि कंपनी 27 अगस्त को भारत में होंडा सीबी हॉर्नेट 200आर को लॉन्च करने जा रही है। यह बाइक होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर का बड़ा वैरिएंट है। बता दें कि कंपनी ने अभी तक सीबी हॉर्नेट 160आर को बीएस6 में नहीं उतरा है।

इस बाइक के जगह में कंपनी ने होंडा एक्स ब्लेड बीएस6 को उतारा है, इसलिए हॉर्नेट 160आर को बीएस6 में लॉन्च करने की उम्मीद काफी कम है। कंपनी का कहना है कि सीबी हॉर्नेट 200आर एक प्रीमियम कम्यूटर बाइक होगी, जो कम्फर्टेबल होने के साथ स्टाइलिश भी होगी।

बता दें कि 200 cc में होंडा ने अभी तक कोई बाइक नहीं उतारी है, इस बाइक के लॉन्च के साथ कंपनी 200 cc बाइक सेगमेंट में कदम रखने वाली है। होंडा ने पिछले साल ही भारत में सीबीएफ 190आर के पेटेंट के लिए आवेदन दिया है।

कहा जा रहा है कि सीबी हॉर्नेट 200आर इसी बाइक पर आधारित हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने इस बाइक की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह बाइक 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हो सकती है।

होंडा सीबी हॉर्नेट 200आर सेगमेंट में पहले से मौजूद केटीएम 200 ड्यूक और टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी से मुकाबला करेगी। हाल ही में कंपनी ने सीबीआर 125आर पर आधारित इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के डिजाइन को पेटेंट के लिए रजिस्टर करवाया है।

इस इलेक्ट्रिक बाइक के पेटेंट की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। पेटेंट की तस्वीरों से पता चलता है कि यह बाइक काफी हद तक होंडा सीबीआर 125आर से प्रेरित है।

कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही एक रेट्रो स्कूटर के भी डिजाइन का पेटेंट करवाया है। होंडा ने बताया है कि यह नियो रेट्रो स्कूटर है जो आने वाले नए स्कूटर का आधार है। इसी के डिजाइन पर कंपनी नया स्कूटर तैयार करेगी।

  • Website Designing