कार निर्माता कंपनी किया मोटर्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी तीसरी कार किया सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी का खुलासा किया है। कंपनी इस कार को अगले माह बाजार में लॉन्च करने वाली है। लेकिन इससे पहले कंपनी ने इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है।

किया सॉनेट को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या किसी भी आधिकारिक डीलरशिप से बुक किया जा सकता है। इस कार की बुकिंग को लेकर किया मोटर्स ने एक टीवीसी जारी किया है, जिसमें किया सॉनेट के कई फीचर्स को दिखाया गया है।

इस टीवीसी को किया मोटर्स द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। इस टीवीसी में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति अपनी दोस्त को किया सॉनेट में पिक करता है और फिर एक राइड पर निकल जाता है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि यह व्यक्ति किया सॉनेट को बहुत स्पिरिट मैनर में चला रहा है।

इस वीडियो में खास तौर पर किया सॉनेट के एग्रेसिव और वाइल्ड लुक को दिखाया गया है। इसके साथ ही इस कार के कुछ प्रीमियम फीचर्स को भी दिखाया गया है। इनमें फीचर्स में 10.25-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल है।

इसके अलावा इस वीडियो में किया सॉनेट में लगाए गए प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ और कई अन्य फीचर्स को दिखाया गया है। इस वीडियो में किया सॉनेट जंगल से होते हुए पानी के बीच से होकर निकल रही है, जिससे यह पता चलता है कि यह कार खराब रास्तों में भी बेहतर प्रदर्शन करेगी।

किया मोटर्स ने इस कार की बुकिंग बीते दिन ही शुरू की थी और पहले ही दिन इस कार की 6,325 यूनिट बुक की जा चुकी हैं। इस कार को बुक करने के लिए 25,000 रुपये की अग्रिम राशि देनी होगी। किया सॉनेट को कुल तीन इंजन विकल्प के साथ लाया जाएगा, जिसमें 2 पेट्रोल व 1 डीजल इंजन शामिल होंगे।

इसमें 1.2-ली. पेट्रोल इंजन होगा, जो 83 बीएचपी पॉवर व 113 एनएम टार्क देता है। इसके साथ 1.0-ली. टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 120 बीएचपी पॉवर व 172 एनएम टार्क देता है। वहीं इसके डीजल इंजन को दो ट्यून स्टेट में पेश किया जाएगा। पहला 1.5 लीटर डीजल इंजन 100 बीएचपी पॉवर व 240 एनएम टार्क व दूसरा 115 बीएचपी पॉवर व 250 एनएम टार्क देता है।

 

  • Website Designing