नई दिल्ली। डिजिटल नेटवर्क समाधान देने वाली स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज चालू वित्त वर्ष में करीब 300 से 400 पेशेवरों की नियुक्ति करेगी। कंपनी 5जी और वायरलेस क्षेत्र में वृद्धि तथा अपने सेवा कारोबार को वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए नये पेशेवरों की नियुक्ति कर रही है।  कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आनंद अग्रवाल ने कहा कि कंपनी जरूरी अनुभव रखने वाले पेशेवरों के अलावा इन क्षेत्रों के लिए नये लोगों (फ्रेशर्स) को भी नियुक्त करेगी।  उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ”हम वायरलेस और 5 जी क्षेत्र में अपनी स्थित मजबूत कर रहे हैं। इन क्षेत्रों के लिए हम नियुक्ति जारी रखेंगे।

कंपनी की अपने सेवा कारोबार को वैश्विक स्तर पर ले जाने की योजना है और वह उसके लिए भी नए लोगों की नियुक्ति करने की तैयारी कर रही है। अग्रवाल ने कहा, ”हम रणनीतिक रास्ते पर लगातार आगे बढ़ रहे हैं। हम अर्थव्यवस्था में वर्तमान नरमी या कोविड-19 का जो भी असर हो रहा है, उसे हमारे समग्र दीर्घकालिक रणनीतिक रूपरेखा को प्रभावित नहीं होने दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज चालू वित्त वर्ष में 300 से 400 लोगों की नियुक्ति की उम्मीद कर रही है।कंपनी अपने सेवा कारोबार को वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए संरचनात्मक रुख अपनाएगी।  फिलहाल स्टरलाइट टेक अपने उत्पाद फाइबर और केबल दुनिया के अन्य देशों में बेचती है।

अग्रवाल ने कहा, ”सेवा कारोबार के लिए हम अबतक भारतीय बाजार पर ध्यान दे रहे हैं। हम रक्षा, दूरसंचार, स्मार्ट सिटी और ग्रामीण ब्रॉडबैंड के लिए परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी की इस साल सेवा कारोबार के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में दस्तक देने की योजना है। कंपनी इसके लिए उन ग्राहकों को जोड़ना शुरू कर चुकी है जो उसके उत्पाद खरीदते हैं।

अग्रवाल ने कहा, ”हम संरचनात्मक रुख अपनाएंगे। हम पहले वैश्विक सेवा अनुबंध हासिल करंगे और उसके हिसाब से नियुक्ति योजना को अमल में लाएंगे। सेवा कारोबार में परियोजना डिजाइन, पूरे नेटवर्क का एकीकरण के साथ परिचालन एवं रखरखाव शामिल हैं। पुणे की कंपनी आप्टिकल फाइबर और केबल समेत नेटवर्क डिजाइन आदि से जुड़ी है। कंपनी के भारत, इटली, चीन और ब्राजील में फाइबर और केबल विनिर्माण संयंत्र हैं।

  • Website Designing