नई दिल्ली: बुलेट की शौक रखने वालों के लिए काफी अच्छी खबर है। मोबाइल ऐप के जरिए अब बुलेट को बुक किया जा सकेगा। एक तरफ देशभर में फैले कोरोनावायरस का संक्रमण फैला हुआ है। वहीं इसी बीच रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल अब घर बैठे ही बुलेट की बुकिंग करने का मौका दे रही है। अब आपको कोरोना संकट के बीच कहीं जाने की जरूरत नहीं है। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है।
घर बैठे मिलेगी सारी जानकारी
इस ऐप की मदद से आप कंपनी के लाइनअप में मौजूद किस भी बाइक को घर बैठे बुक सकते हैं। रॉयल एनफील्ड ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों वर्जन के लिए उपलब्ध है। इस ऐप की मदद से आप घर बैठे ही सबकुछ जानकारी ले सकते हैं। आपको रायॅल एनफील्ड ऐप को फोन में इंस्टॉल करने के बाद लॉग इन करना होगा। इसके लिए आपको अपना अकाउंट बनाने के लिए कहा जाएगा। वहीं जानकारी दें कि ग्राहक चाहे तो बिना ऐसा किए गेस्ट यूजर के तौर पर भी ऐप चला सकता है।
ऐसे करें बुलेट बुकिंग
सबसे पहले आप ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। उसके बाद अपना अकाउंट बनाएं या फिर लॉगइन करें। इसके बाद में आपको ऐप पर स्टोर टैब पर क्लिक करना है। अब आपको सभी रॉयल एनफील्ड बाइक्स उनकी डिटेल्स के साथ दिखेंगी। बता दें कि यहां से ग्राहक किसी बाइक को सलेक्ट करने के बाद उसका ऑन रोड प्राइस देख सकता है। यहां बाइक को बुक करने का भी विकल्प रहेगा, जिसके लिए टोकन अमाउंट का पेमेंट करना होगा। ग्राहक मोटरसाइकिल की डिलीवरी के लिए अपनी पसंद का रॉयल एनफील्ड डीलर भी चुन सकता है।
इन बुलेट की करें खरीदारी
बता दें इस समय रॉयल एनफील्ड कुल पांच बाइक की बिक्री करती है, इसमें बुलेट, क्लासिक, हिमालयन, इंटरसेप्टर 650 व कॉन्टिनेंटल जीटी 650 शामिल है। इनकी कीमत 1.31 लाख रुपए से लेकर 2.81 लाख रुपए है। हाल ही में कंपनी ने सर्विस ऑन व्हील सेवा लायी है जिसके तहत कंपनी के कर्मचारी आपके घर आकर बाइक की सर्विस करने वाले हैं। इतना ही नहीं इसके अलावा ग्राहक अपनी मौजूदा बाइक के लिए सर्विस अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकते हैं। साथ ही बाइक सर्विस का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। बाइक ओनर राइड्स व ईवेंट्स के लिए खुद को रजिस्टर कर सकते हैं और खुद की राइड भी क्रिएट कर सकते हैं। रॉयल एनफील्ड ऐप कंपनी की नई न्यूज और लॉन्च अपडेट भी शो करता है।