मुंबई। ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स के शेयरों में 25 अगस्त सुबह 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा। इससे पहले खबर आई थी कि कंपनी के प्रमोटर ने शेयर बाजार से कंपनी को डीलिस्ट कराने का प्रस्ताव रखा है। Allcargo Logistics के शेयर सुबह 20 फीसदी बढ़कर 130.80 रुपए पर पहुंच गए। यह कंपनी के पिछले 52 हफ्तों का सबसे हाइएस्ट लेवल है।
कंपनी की तरफ से जारी रिलीज में कहा गया है कि शशि किरण शेट्टी और टैलंटोस एंटरटेनमेंट सहित इसके प्रमोटर ग्रुप कंपनी को शेयर बाजार से डीलिस्ट कराने की तैयारी में हैं। कंपनी ने डीलिस्ट प्रपोजल लेटर में कहा है कि प्रमोटर ग्रुप इंडिविजुअल या सामूहिक तौर पर ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स के सभी शेयर खरीदेंगे और कंपनी को BSE और NSE से डीलिस्ट कराएंगे।
प्रमोटर ग्रुप के पास कुल 17,20,22,209 शेयर हैं यह कंपनी के पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 70.01 फीसदी है। पब्लिश शेयर होल्डर्स के पास 7,36,73,315 शेयर हैं। यह पेड-अप कैपिटल का 29.99 फीसदी है। सुबह बाजार खुलते ही 9.18 मिनट पर ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स के शेयर BSE पर 21.80 रुपए यानी 20 फीसदी चढ़कर 130.80 रुपए पर पहुंच गए थे। बाजार में शेयर खरीदने के 325,499 ऑर्डर थे लेकिन कोई बेचने वाला नहीं था।