कोरबा (IP News). रेलवे ने अब राखड़ की ढुलाई भी शुरू कर दी है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
साउथ सेंट्रल रेलवे (SCR) ने 26 अगस्त को राख लोड रेक की पहली ट्रिप वाड़ी, कर्नाटक स्थित एसीसी सीमेंट प्लांट पहुंचाई। राख तेलंगाना के सिंगरेनी थर्मल पावर प्लांट (STPP) से लोड की गई। बताया गया है कि साउथ सेंट्रल रेलवे को इस राख ढुलाई से 26 लाख रुपए मिले।
Taking major leaps towards environment-friendly operations ♻️
In a first, Railways is transporting Fly Ash from Singareni Thermal Power Plant in Telangana to a cement plant in Wadi, Karnataka.
Business Development Units have played a crucial role in enhancing freight transport. pic.twitter.com/AgdhCV3iwq
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) August 25, 2020