आईपीएल ( IPL 2020) शुरू होने से ठीक तीन सप्‍ताह पहले चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (Chennai Super Kings) में बढ़ते कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों को देखते हुए हर कोई चिंतित है. दीपक चाहर (Deepak Chahar) और रितुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इसके अलावा चेन्‍नई फ्रेंचाइजी के 11 अन्‍य सदस्‍य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने पहली बार इसपर प्रतिक्रिया दी.

ईडन गार्डन्‍स में टाइम्‍स ऑफ इंडिया के पत्रकार से बातचीत के दौरान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा, “मैं चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की ताजा परिस्थितियों पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकता हूं. हम देखेंगे कि क्‍या आईपीएल शेड्यूल के मुताबिक ही शुरू हो पाता है या नहीं. मैं उम्‍मीद करता हूं कि आईपीएल का आयोजन ठीक से ही होगा. हमारे पास इस टूर्नामेंट का बेहद लंबा शेड्यूल है. मैं उम्‍मीद करता हूं कि सब कुछ अच्‍छा ही होगा.”

यह भी पढ़ें:  यह भी पढ़ें: सुशांत केसः संदीप सिंह और बीजेपी के लिंक पर सिंघवी ने दागे सवाल, कहा-क्या है रिश्ता

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा, “पूरी दुनिया इस महामारी से संतुलन बैठाने का प्रयास कर ही है. फुटबॉल और क्रिकेट के मैच खाली स्‍टेडियम में हो रहे हैं. हमें भी इस सच्‍चाई को स्‍वीकार करना होगा.”

आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में होने जा रही है. बीसीसीआई को इससे पहले शनिवार तक पूरे टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी करना था, लेकिन चेन्‍नई फ्रेंचाइजी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए इसे फिलहाल टाल दिया गया है. माना जा रहा है अगर आने वाले दिनों में भी संक्रमण के मामले ऐसे ही सामने आते रहे तो शेड्यूल में बड़ा फेरबदल हो सकता है.

  • Website Designing