नागपुर (IP News). शनिवार को वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड द्वारा रेल माध्यम से 50 रैक कोयले की डिस्पैच क्षमता को प्राप्त करने के लिए Mission100Days का दूसरा चरण लॉन्च किया गया गया।
पिछले दिनों अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र के नेतृत्व में कंपनी ने मध्य, पश्चिम और दक्षिण भारत के अपने कोयला उपभोक्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद श्रृंखला आयोजित की थी जिसके बाद डब्ल्यूसीएल के कोयले की मांग बढ़ी है। अपने कोयला उपभोक्ताओं को मांग के अनुरूप कोयला उपलब्ध कराने के लिए अब टीम डब्ल्यूसीएल भी कमर कस चुकी है।
आज सीएमडी, निदेशकों, क्षेत्रीय महाप्रबंधकों और मुख्यालय के विभागाध्यक्षों के बीच कोयला डिस्पैच को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें वर्तमान वित्तीय वर्ष से ही रेल माध्यम द्वारा 50 रैक कोयले की डिस्पैच क्षमता को हासिल करने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाई गई। अब Mission100Days के दूसरे चरण में सभी क्षेत्र अगले 100 दिनों के भीतर डिस्पैच प्रक्रिया की आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करेंगे। डब्ल्यूसीएल को भारतीय रेलवे का भी पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है।
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के locational advantage को देखते हुए दूसरी कोयला कंपनियों के मुकाबले काफी कम रेल भाड़े की लागत के कारण डब्ल्यूसीएल द्वारा प्रेषित कोयला सस्ती दर पर उपभोक्ताओं को उपलब्ध होगा जिससे बिजली उत्पादन की लागत में भी कमी आएगी।