कोरबा (IP News). 109 रूट पर 151 प्राइवेट टेन के लिए 8 सितम्बर से आवेदन मंगाने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इधर, आरएसएस से सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ ने रेलवे के निजीकरण और निगमीकरण के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। बीएमएस के भारतीय रेलवे मजूदूर संघ द्वारा 8 सितम्बर को रेल उद्योग में संघर्ष दिवस मनाया जाएगा। भारतीय रेलवे मजूदूर संघ के महामंत्री अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि संघर्ष दिवस आंदोलन को आॅल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन, रनिंग स्टाफ एसोसिएशन, गार्ड एसोसिएशन ने अपना समर्थन दिया है। श्री शुक्ला ने कहा कि रेलवे का निजीकरण और निगमीकरण दोनों ही न कर्मियों के और न ही आम जनता के हित में है। केन्द्र सरकार विदशों की नकल कर रही है। प्राइवेट टेन के शुरू होेने से इसका किराया हवाई जहाज की तरह हो जाएगा, जो आम आदती की पहुंच से दूर होगा। बीएमएस केन्द्र की इस नीति का खुला विरोध करता है। 8 सितम्बर के बाद आंदोलन को और विस्तार दिया जाएगा।