मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने गुरुवार को एक नया रिकॉर्ड बनाया। आरआईएल ने 200 अरब डॉलर (करीब 15 लाख करोड़ रुपये) के मार्केट कैप छूने वाली भारत की पहली कंपनी बनने का कीर्तिमान हासिल किया।

इस दौरान आरआईएल के शेयर्स ने नए रिकॉर्ड स्थापित किए। वहीं, बीएसई पर आरआईएल के शेयर्स 8.45 फीसदी की तेजी के साथ 2,343.90 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। इसके चलते, कंपनी का मार्केट कैप 200 अरब डॉलर के पार हो गया।

अमेरिकी कंपनी सिल्वर लेक ने रिलायंस जियो के बाद अब रिलायंस रिटेल में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने का एलान किया है। सिल्वर लेक के इस घोषणा के बाद शेयर बाजार में आरआईएल के शेयर्स में तेजी देखी गई।

इसके बाद देखते ही देखते आरआईएल के शेयर्स रिकॉर्ड नई ऊंचाई पर पहुंच गए। सिल्वर लेक आरआईएल के 1.75 फीसदी हिस्से को 7500 करोड़ रुपये में खरीदने जा रही है। इससे पहले, कंपनी ने जियो प्लेटफॉर्म्स में भी 2.08 फीसदी की हिस्सेदारी को खरीदा था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर्स में गुरुवार को 8.45 फीसदी की तेजी देखी गई और कंपनी के शेयर्स 2,343.90 रुपये के रिकॉर्ड नए भाव पर पहुंच गए। इस तरह कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 14,84,634 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो 202 अरब डॉलर के बराबर है। यह सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के आकार का लगभग दोगुना है। टीसीएस का मूल्य 119 अरब डॉलर है।

  • Website Designing