कोरबा (IP News). कोरबा जिले में स्वास्थ्य विभाग के सबसे बड़े दफ्तर तक कोरोना पहुँच गया है। आज मेडिकल कालेज रायगढ़ से मिली रिपोर्ट मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में पदस्थ एक दंत चिकित्सक और शहरी कार्यक्रम प्रबंधक कोरोना संक्रमित मिले है। जिले में आज 13 लोगों की आर॰टी॰पी॰सी॰आर॰ जाँच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सिंचाई विभाग के ई॰ई॰ सहित एसईसीएल मेन अस्पताल ले दो कर्मी, रजगामार ओम्पुर के दो लोग कोविड संक्रमित मिले है। अरमाचीन, एमपी नगर, खरमोरा,शिवाजी नगर, एन॰टी॰पी॰सी॰ टाउनशिप, बालको, और सीतामणि फारेस्ट कालोनी से एक -एक संक्रमित की पहचान हुई है। अभी शाम तक आई रिपोर्ट में चार महिलायें नौ पुरुषों के कोविड संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। सभी संक्रमितो को उनकी संक्रमण स्थिति के आधार पर होम आईसोलेसन या कोविड अस्पताल में रखकर इलाज किया जाएगा। सभी की सम्पर्क हिस्ट्री निकाली जा रही है और सम्पर्क में आए लोगों को आईसोलेशन में रहने तथा कोविड ले लक्षण दिखने पर जाँच कराने की सलाह स्वास्थ्य विभाग ने दी है।