बैंकिंग से संबंधित धोखाधड़ी को रोकने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ATM से कैश विड्रॉअल (cash withdrawal) संबंधित नियमों में बदलाव किया है। SBI के ये बदले हुए नियम 18 सितंबर से लागू हो जाएंगे। इसके तहत आपको अब SBI के ATM से पैसे निकालने के लिए अपना मोबाइल साथ लेकर जाना होगा। कैश विड्रॉअल से पहले मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे डेबिट कार्ड के पिन के साथ डालने के बाद ही ATM से पैसा निकलेगा। SBI ने यह कदम ग्राहकों की सुरक्षा और उन्हें ATM संबंधित धोखाधड़ी से बचाने के लिए उठाया है। SBI का कहना है कि बैकिंग सिस्टम में सबसे ज्यादा फ्रॉड के मामले ATM से ही आते हैं और उसके इस कदम से लोग ठगी के शिकार होने से बच जाएंगे।

10 हजार से अधिक निकालने पर नियम लागू

SBI ने 1 जनवरी 2020 को जो नियम लागू किया था, उसके मुताबिक रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक ATM से पैसे निकालने पर ग्राहकों को रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP भेजा जाता था। लेकिन अब इसे विस्तार दिया गया है। SBI के नए नियमों के मुताबिक अब किसी भी समय ATM से 10 हजार रुपये या उससे अधिक निकालने पर यूजर्स के मोबाइल पर एक OTP आएगा। इस OTP को डालने का बाद ही ATM से पैसे निकाल पाएंगे।

OYP बेस्ट सिस्टम 24 घंटे करेगा काम

ATM पर होने वाले अनऑथाराइज्ड लेनदेन पर रोक लगाने के लिए SBI ने ओटीपी बेस्ड सुविधा (OTP based system) को 24 घंटे के लिए शुरू कर दिया है। यह सुविधा 24X7 सातों दिन काम करेगी। पहले बैंक ने यह सुविधा केवल 10 हजार रुपए से ज्यादा की निकासी पर लागू किया था जिसका समय रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक रखा गया था। SBI ने अपने बयान में कहा कि OTP based withdrawal 24 घंटे लागू होने से ग्राहक कार्ड क्लोनिंग, कार्ड स्कीमिंग, अनऑथाराइज्ड ट्रांजेक्शन और फ्रॉड जैसी समस्याओं से बच सकेंगे।

ऐसे काम करेगा

18 सिंतबर से अगर 10 हजार या इससे अधिक पैसे ATM से निकालने जाते हैं तो कार्ड एंटर करने और अमाउंट डालने के बाद SBI की तरफ से रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा। इस OTP को डेबिट कार्ड की पिन के साथ डालना होगा, तभी आप SBI के ATM से पैसे निकाल सकेंगे। SBI देश की सबसे बड़ी बैंक है जिसके बैंकिंग नेटवर्क में करीब 22,000 शाखाएं देशभर में मौजूद हैं। SBI के 6.6 करोड़ से ज्यादा ग्राहक मोबाइल बैंकिग और ATM की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं।

  • Website Designing