बाजार में आज एक और बड़ी लिस्टिंग हुई है। BSE पर CAMS के शेयरों की लिस्टिंग 23.4 प्रीमियम पर 1230 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 1518 रुपये पर हुई है। Computer Age Management Services (CAMS) का IPO 21 सितंबर को खुला था। यह देश की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड रजिस्ट्रार और ट्रांसफर कंपनी है। कंपनी का IPO 23 सितंबर को बंद हुआ। CAMS का प्राइस बैंड 1229-1230 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी ने इस आईपीओ के तहत 1,82,46,600 शेयर जारी किए हैं। इसमें से 1,82,500 शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व है। CAMS का IPO 21-23 सितंबर के बीच 46.99 गुना भरा था। कंपनी ने इस IPO के जरिए 2258 करोड़ रुपए जुटाए हैं।
CAMS की प्रमोटर कंपनी Great Terrain है जिसपर Harmony River Investment का मालिकाना हक है। Great Terrain के पास 43.53 फीसदी हिस्सेदारी है। Harmony River Investment पर अमेरिका के वारबग पिनकस (Warburg Pincus) द्वारा मैनेज किए जाने वाले प्राइवेट इक्विटी फंड का मालिकाना हक है। ये इस साल का यह पांचवां IPO था। इससे पहले रोसारी बायोटेक, माइंडस्पेस बिजनेस पार्क्स REIT, हैपिएस्ट माइंड्स और रूट मोबाइल का IPO आ चुका है। कंपनी के मजबूत फंडामेंटल्स, मजबूत वित्तीय स्थिति, कर्ज मुक्त स्थिति को देखते हुए इस शेयर की लिस्टिंग उम्मीद के मुताबिक ही हुई है।