नई दिल्ली (IP News). केंद्रीय इस्पात और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ऑटोमोबाइल और इस्पात उद्योगों के हितधारकों के साथ बैठक की। श्री प्रधान ने एक ट्वीट में कहा, “ऑटोमोबाइल और इस्पात उद्योगों के हितधारकों के साथ एक बैठक की। ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए प्रमुख सामग्री के रूप में इस्पात की आपूर्ति करने में इस्पात उद्योग प्रमुख भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में किए गए सुधार, ऑटोमोबाइल और इस्पात क्षेत्रों को और बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा, “हमारा इस्पात क्षेत्र भविष्य की आवश्यकताओं को घरेलू स्तर पर पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह #MakeInIndia को मजबूत करने और बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा करने में मदद करेगा। हमने ऑटो इंडस्ट्री के लिए इस्पात की आपूर्ति को अधिक से अधिक स्थानीय स्तर पर पूरा करने के रोडमैप पर चर्चा की और आत्मनिर्भर भारत की मार्गदर्शक भावना के साथ गुणवत्ता में वृद्धि सुनिश्चित करने पर विचार-विमर्श किया।’’
भारतीय इस्पात क्षेत्र एक विविध और जीवंत पारितंत्र है, जिसकी मूल्य श्रृंखला से विभिन्न हितधारक जुड़े होते हैं। प्रत्येक हितधारक अपने समृद्ध अनुभव के आधार पर क्षेत्र में बहुमूल्य इनपुट का योगदान देता है। इन अनुभवों का लाभ उठाने और विभिन्न पहलों के कुशल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए, मंत्रालय सीपीएसई के साथ नियमित रूप से विभिन्न हितधारकों को आपसी विचार-विमर्श की सुविधा प्रदान करता है।