कोरबा (आईपी न्यूज)। हाल ही में हुई छह कोल ब्लाॅक की नीलामी का सबसे ज्यादा लाभ ओड़िशा को मिलेगा। जामखानी कोल ब्लाॅक से राज्य को 37 हजार करोड़ रुपए का राजस्व मिलेगा। यह कोल ब्लाॅक वेदांता लिमिटेड ने 1,674 प्रति टन की दर से बोली लगा हासिल किया है। इस खदान में 222 मिलियन टन कोयला भण्डारित है। गारे पालमा 4/1 और भास्करपारा कोल ब्लाॅक की नीलामी से छत्तीसगढ़ राज्य को पांच हजार 200 करोड़ रुपए का राजस्व मिलेगा। गोर पालमा 4/1 कोल बलाॅक रायगढ़ जिले में स्थित है तथा 230 रुपए प्रति टन की बोली लगा जेएसपीएल ने इस खदान को अपने नाम किया है। भास्करपारा खदान सरगुजा के भैयाथान में है। इसे चांपा की प्रकाश इंडस्ट्रीज ने प्राप्त किया है। जगनाथपुर – बी कोल ब्लाॅक की नीलामी से पश्चिम बंगाल को 900 करोड़ रुपए मिलेंगे। मध्यप्रदेश को करीब 490 करोड़ रुपए का लाभ होगा। यहां स्थित बिकरम और ब्रहमपुर कोल ब्लाॅक की नीलामी हुई थी। इसे बिरला कारपोरेशन ने हासिल किया है। कोयला मंत्रालय ने 27 कोल ब्लाॅक को नीलामी के लिए रखा था, लेकिन छह खदान की ही नीलामी हो सकी।