सिंगरौली (आईपी न्यूज)। शनिवार को कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मशीनी बेड़े में एक टायर असेम्ब्लिंग एंड डिस्मैंटलिंग मशीन शामिल हुई है। अमलोरी वर्कशॉप प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पीके सिन्हा ने मशीन को समर्पित किया। इस दौरान एनसीएल के निदेशक (तकनीकी संचालन) गुणाधर पाण्डेय, सीएमओएआई के महासचिव सर्वेश सिंह, वरिष्ठ श्रमिक संघ प्रतिनिधि मुन्नीलाल यादव आदि उपस्थित थे। इस मौके पर सीएमडी श्री सिन्हा ने कहा कि साल दर साल बढ़ते कोयला उत्पादन एवं प्रेषण लक्ष्यों के मद्देनजर सुरक्षित तरीके से अपना उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने हेतु एनसीएल लगातार नई तकनीक से लैस आधुनिक मशीनों को अपने मशीने बेड़े में शामिल कर रही है और पहली टायर असेम्ब्लिंग एंड डिस्मैंटलिंग मशीन का आगमन कंपनी के इन्हीं प्रयासों का हिस्सा है। अमलोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक जेपी द्विवेदी ने कार्यक्रम में आए सभी आगुन्तकों का स्वागत किया। परियोजना अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
ऐसे काम करेगी मशीन
नई टायर असेम्ब्लिंग एंड डिस्मैंटलिंग मशीन 200 टन क्षमता तक के डंपर पर कम समय में आसानी से सुरक्षित तरीके से टायर चढ़ा एवं उतार सकती है। इस मशीन के आगमन से डंपरों के टायर चढ़ाने एवं उतारने में लगने वाले समय में कमी आएगी, जिससे उनकी उपलब्धता बढ़ेगी और कोयला उत्पादन एवं प्रेषण कार्यों में तेजी आएगी। जल्द ही ऐसी 04 और मशीनें एनसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों के मशीनी बेड़ों में शामिल होंगी।

  • Website Designing