अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद वोटों की गिनती अभी जारी है। डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए आवश्यक 270 इलेक्टोरल वोट के करीब पहुंच गए हैं और उन्होंने विस्कॉन्सिन और मिशिगन में जीत दर्ज कर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की राह को मुश्किल बना दिया है। वहीं, रिपब्लिकन पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी ट्रंप कुछ राज्यों में बाइडेन की जीत को कानूनी तौर पर चुनौती देने पर विचार कर रहे हैं। चुनाव के दो दिन बाद भी अभी तक कोई उम्मीदवार जीत दर्ज करने के लिए आवश्यक मत हासिल नहीं कर पाया है। बाइडन वर्तमान में 264 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों के साथ व्हाइट हाउस की दौड़ में सबसे आगे हैं, जबकि ट्रंप ने अभी तक 214 इलेक्टोरल वोट हासिल किए हैं।
ट्रंप ने किया जीत का दाव
जो बाइडन से पीछे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर जीत का दावा किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि बाइडन द्वारा जीते गए सभी राज्यों को कानूनी रूप से चुनौती दी जाएगी। हम जीतेंगे! अमेरिका पहले!
ट्रंप ने किया ये ट्वीट
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया- पेन्सिलवेनिया में बड़ी कानूनी जीत! पेन्सिलवेनिया में बढ़त को लेकर ट्रंप खेमा आशावादी बना हुआ है।
ट्रंप को जीतने होंगे बाकी चारों राज्य
चार राज्यों- जॉर्जिया, पेंसिल्वेनिया, उत्तरी कैरोलिना और नेवादा में परिणाम अभी तक घोषित नहीं किए गए हैं, यहां अभी भी वोटों की गिनती जारी है। जीत का दावा करने के लिए 270 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए ट्रंप को शेष सभी चार राज्यों को जीतना होगा। ऐसे में उनके लिए आगे का रास्ता बड़ा मुश्किल हो सकता है।
वोटों की गिनती रोको: ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर वोटों की गिनती रोकने को कहा है। वहीं जो बाइडेन ने कहा कि हर वोट की गिनती होनी चाहिए।