Vivo ने Y-सरीरीज के दो स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की है। इन फोन्स के नाम Vivo Y11 और Y50 है। वीवो वाई11 कंपनी की ओर से पिछले साल दिसंबर में बजट-सीरीज के अंदर पेश किया गया था। वहीं, वीवो वाई50 कंपनी की ओर से इस साल जून में मिड-रेंज सेगमेंट के अंदर पेश किया गया था। इन दोनों ही फोन्स में से Vivo Y50 की कीमत में सितंबर में कटौती की गई थी। हालांकि, Vivo Y11 की कीमत को कंपनी की ओर से पहली बार कम की गई है। आइए आगे जानते हैं दोनों फोन का नया प्राइस क्या है और कितनी कटौती होगी। कीमत में कटौती की यह खबर सबसे पहले Mahesh Telecom द्वारा साझा की गई थी।
Vivo Y11 और Vivo Y50 का नया प्राइस
Vivo Y11 सिर्फ एक ही वेरिएंट 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज में आता है। अब फोन की कीमत को घटा कर 9,490 रुपए कर दिया गया है। यह कीमत फ्लिपकार्ट और अमेज़न में भी अपडेट कर दी गई है।
वहीं, Vivo Y50 की कीमत में 1,000 रुपए की कटौती भी की गई थी। अब फोन की कीमत को दूसरी कटौती की गई है, जिसके बाद आप इसे (8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज) में 16,490 रुपए में खरीद सकते हैं। वीवो वाई50 भी फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों ऑनलाइन स्टोर पर नई कीमत के साथ लिस्टेड है।
Vivo Y11 की स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y11 को 19.3:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1544 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.35 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन को एंडरॉयड 9.0 पाई आधारित फनटच ओएस 9 पर पेश किया गया है जो 2.1 गीगाहट्र्ज क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 505 जीपीयू मौजूद है।Vivo Y11 की स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y11 को 19.3:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1544 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.35 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन को एंडरॉयड 9.0 पाई आधारित फनटच ओएस 9 पर पेश किया गया है जो 2.1 गीगाहट्र्ज क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 505 जीपीयू मौजूद है।
Vivo Y11 को 3 जीबी की रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Vivo Y11 के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo Y11 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Vivo Y11 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस इस डिवाईस में सिक्योरिटी और फोन आनलॉकिंग के लिए जहां रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए Vivo Y11 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। इंडियन मार्केट में इस फोन को रेड और ब्लू
कलर में खरीदा जा सकता है।
Vivo Y50 की स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें Vivo Y50 की स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 6.53-इंच अल्ट्रा ओ स्क्रीन और फुल एचडी+ डिसप्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। वहीं, फोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर होगा। साथ ही फोन में 8GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
इसके अलावा फटोग्राफी के लिए फोन में रियर पर 13-मेगापिक्सल प्राइमरी शूटर, 8-मेगापिक्सल वाइड-एंगल शूटर 120 डिग्री फिल्ड-ऑफ-व्यू, 2-मेगापिक्सल पोर्टेट लेंस और 2-मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर फोकल लेंथ के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है।