कोरबा (IP News). कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अखरापाली के भर्राकुड़ा के ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर से मुलाकात कर आदिवासियों की जमीन को कम दाम में खरीदने व उसे बेचने की शिकायत की। ग्रामीण पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल के नेतृत्व में कलेक्टर से मिलने पहुंचे थे। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2011 में निजी कंपनी प्लांट लगाने के लिए नौकरी व सुविधाएं देने की बात कहते हुए एक से डेढ़ लाख एकड़ के हिसाब से अपने निजी लोगों के नाम से जमीन की खरीदी की थी। अब तक प्लांट स्थापित नहीं हुआ है।
पहले यह कहा गया था कि जब तक प्लांट नहीं लगेगा तब तक जमीन पर खेती कर सकेंगे। अब वहीं कंपनी दलालों के माध्यम से इन जमीन को ऊंचे दाम पर दूसरों को बेच रही है। इस पर आपत्ति करते हुए रजिस्ट्री को रद्द करने की मांग गई है। पूर्व मे दलालों ने कई किसानों को अंधेरे में रखकर उनकी जमीन को टिकरा बताकर बहरा जमीन की रजिस्ट्री की गई एवं कम रकबे का सौदा कर ज्यादा जमीन रजिस्ट्री करा ली गई हैं।
इसकी शिकायत तत्कालीन जिलाधीश से की गई थी। उन्होंने जांच के आदेश दिए थे। नायब तहसीलदार ने जांच की थी, लेकिन इसकी जानकारी प्रभावित किसानों को नहीं दी। अब तक जमीन खरीदकर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसी वजह से पुनः शिकायत करनी पड़ी। दलालों ने उपरोक्त ग्राम के अलावा ग्राम कटसीरा, मुढाली, के किसानों को भी मूर्ख बनाकर सैकड़ांे एकड जमीन रजिस्ट्री कराई है।