कोरबा (आईपी न्यूज)। एनटीपीसी कर्मचरियोंऔर अधिकारियों के लिए गुड न्यूज है। नए बोनस समझौते पर मुहर लगा दी गई है। डब्ल्यूओ ओ ग्रेड को 69,000 तथा एसजी ग्रेड को एक लाख 49 हजार रुपए का लाभ मिलेगा। शनिवार को हैदराबाद में आयोजित हुई 155वीं राष्ट्रीय द्विपक्षीय समिति (एनबीसी) की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सेंट्रल लीडर डा. जी संजीव रेड्डी, एडिशनल सेंट्रल लीडर बाबर सलीम पासा, एनबीसी मेंबर केपी चंद्रवंशी का बोनस समझौता के संपादन में विशेष प्रयास रहा।
बैठक में यह मुद्दे भी उठाए गए:
– कर्मचरियों को लैपटाप दिया जाए
– फास्ट्रैक कॅरियर ग्रोथ स्कीम को जल्द लागू करना
– एसएलपीएस को एसजी ग्रेड से लागू करना
– गाडरवारा एटी कर्मचारियों को डीटी 2016 कर्मियों की भांति फिटमेंट देना
– ड्यूटी आने जाने के दौरान एक्सिडेंटल डेथ पर डिपेंडेंट को नौकरी देना
– प्रोजेक्ट हॉस्पिटल में सुविधाओं में वृद्धि
– फर्नीचर बाय- बैंक नीति को लागू करना
– पेंडिंग इश्यू को हल करने के लिए सब कमेटी की मीटिंग जल्द करवाना
लंबित मुद्दों को हल करने बनेगी सब कमेटी
बैठक में कर्मचारी हितों के कई मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया। प्रबंधन द्वारा पेंडिंग इश्यू को हल करने के लिए सब कमेटी बनाने एवं मार्च में अगली बैठक आयोजित करने को लेकर सहमति दी गई है।
केपी चन्द्रवंशी, मेंबर एनबीसी
आंकड़ों में बोनस समझौता
ग्रेड राशि
W0 69000
W1 83000
W2 88000
W3 93000
W4 99000
W5 104000
W6 107000
W7 112000
W8/S1 120000
W9/S2 129000
W10/S3 140000
W11/S4 145000
SG 149000