भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने PO के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) बनने का सपना देख रहे उम्मीदवार के लिए ये सुनहरा मौका है. आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू होगी और 4 दिसंबर तक समाप्त होगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. SBI द्वारा ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा 31 दिसंबर, 2, 4 और 5 जनवरी 2021 को आयोजित की जा सकती है.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://sbi.co.in/web/careers/current-openings पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://sbi.co.in/documents/77530/400725/13112020_PO+2020+-+Detailed+Advertisement+-+English.pdf/3795d355-7798-1923-955d-52bd59277758?t=1605272191443 के जरिए इससे संबंधित अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं. SBI PO Recruitment 2020 के तहत कुल 2,000 पदों को भरा जाएगा. इनमें से 200 सीटें समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. उम्मीदवारों को इन पदों के लिए प्रीलिम्स, मुख्य, साक्षात्कार और पूर्व-परीक्षा प्रशिक्षण को क्लियर करना होगा.

SBI PO Recruitment 2020 के लिए शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार जो अंतिम वर्ष में हैं या ग्रेजुएट के फाइनल सेमेस्टर में है, वे इस शर्त के अंतर्गत के अधीन आवेदन कर सकते हैं. इसमें कहा गया है कि यदि साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, तो उन्हें 31 दिसंबर को या उससे पहले ग्रेजुएट परीक्षा उत्तीर्ण करने का सर्टिफिकेट देना होगा.

SBI PO Recruitment 2020 के लिए आयुसीमा

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और 30 साल से कम हो. आयु की गणना 4 अप्रैल, 2020 तक की जाएगी.

चयनित उम्मीदवारों को चार अग्रिम वेतन वृद्धि के साथ 27,620 रुपये के मूल वेतन पर काम पर रखा जाएगा. वेतन 23,700 से 42,020 रुपये के ब्रैकेट में होगा. उम्मीदवार डीए, एचआरडी, सीसीए, और अन्य भत्ते के लिए योग्य होंगे. चयनित उम्मीदवारों को शामिल होने के समय 2 लाख रुपये के बॉन्ड पर हस्ताक्षर करना होगा. बॉन्ड के अनुसार उम्मीदवारों को न्यूनतम तीन वर्षों के लिए बैंक को अपनी सेवा देनी होगी.

  • Website Designing