स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस ने हाल ही में भारत में नया एजुकेशन प्रोग्राम लॉन्च किया है। जिसमें स्टूडेंट्स और टीचर्स को एक्सक्लूसिव डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। पूरे भारत में इस प्रोग्राम के अंदर 760 यूनिवर्सिटीज़ और 38,498 कॉलेज को कवर किया गया है। प्रोग्राम के तहत, वनप्लस स्मार्टफोन या वनप्लस टीवी खरीदने पर स्टूडेट्स और टीचर्स को 1,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी किसी भी वनप्लस एक्सेसरी के खरीदने पर 5 फीसदी का डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।

वनप्लस ने लॉन्च किया नया एजुकेशन प्रोग्राम

अगर कोई भी कॉलेज स्टूडेंट या टीचर इस ऑफर को पाना चाहते हैं तो उन्हें ये वेरिफाई करवाना होगा कि वे यूनिवर्सिटी या कॉलेज गोइंग है। वनपल्स ने वेरिफिकेशन प्रोसेस को आसान बनाने के लिए स्टूडेंट बीन्स के साथ साझेदारी की है। जैसे ही आपका वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा, उनके वनप्लस अकाउंट पर एक नया कूपन वाउचर दिया जाएगा। जिसका इस्तेमाल आप खरीददारी के वक्त कर सकते हैं।

वनप्लस एक्सेसरी पर पाएं 5% डिस्काउंट

इस बेनिफिट को साल में एक बार इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि वनप्लस की एक्सेसरी जैसी ऑडियो डिवाइसेस, केसेस और प्रोटेक्शन पर 5 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा। कंपनी के तहत मिले गए वाउचर का इस्तेमाल सिर्फ वनप्लस अकाउंट तक ही सीमित है। वेरिफिकेशन के एक साल बाद वाउचर एक्सपायर हो जाएगा। इसके बाद यूज़र को रिवेरिफिकेशन कराना होगा और फिर से उन्हें नया वाउचर मिल जाएगा।

1000 रुपए का डिस्काउंट पाएं

बता दें कि वनप्लस ने हाल ही में OnePlus 8T स्मार्टफोन को भारत में पेश किया था, जिसकी कीमत 42,999 रुपए से शुरू होती है। फोन दो स्टोरेज कॉन्फिगुरेशन में आता है- 8GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शन, जिसकी कीमत 42,999 रुपए है जबकि 12GB + 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 45,999 रुपए है। आप भी एजुकेशन प्रोग्राम से जुड़कर वनप्लस के नए लॉन्च स्मार्टफोन्स या टीवी पर 1000 रुपए का डिस्काउंट पा सकते हैं।

 

 

  • Website Designing