कोरबा (आईपी न्यूज)। दैनिक भास्कर समूह के चेयरमैन रमेश अग्रवाल के जन्मदिन को उनकी याद में प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जाता है। 30 नवम्बर को भास्कर समूह द्वारा उनके 75वें जन्मदिन पर सामाजिक सरोकार वाले कई कार्यों का क्रियान्वयन किया जाएगा। इसी कड़ी में जिला कार्यालय, कोरबा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 30 नवम्बर की प्रातः 9.30 से दोपहर 3.30 बजे तक यह शिविर जिला चिकित्सालय के ब्लड डोनेशन विभाग में चलेगा। ब्यूरो प्रमुख मनोज शर्मा ने आमजनों से प्रेरणा दिवस के अवसर पर रक्तदान की अपील की है।