नागपुर (IP News). रविवार को कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने चंद्रपुर क्षेत्र के HLOC में सैंड सेग्रिगेशन एंड प्रोसेसिंग प्लांट का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि टीम वेकोलि रेत निकाल कर पर्यावरण और नदियों के संरक्षण में बहुत बड़ा योगदान कर रही है। श्री अग्रवाल ने कहा कि वे सीआईएल की अन्य कम्पनियों को भी ऐसे महत्त्वपूर्ण प्रयास करने के लिए प्रेरित करेंगे।
समारोह की अध्यक्षता सीएमडी राजीव रंजन मिश्र ने की।

कार्यक्रम में निदेशक गण मनोज कुमार, अजित कुमार चैधरी, आरपी शुक्ला, सीवीओ एके श्रीवास्तव, अध्यक्ष के तकनीकी सचिव एमके सिंह, क्षेत्र के जीएम एसी सिंह, फ्रांसिस दारा एवं अन्य श्रमिक प्रतिनिधि प्रमुखता से उपस्थित थे।

श्री अग्रवाल ने उन्होंने 1 MLD फिल्टर प्लांट स्थानीय आबादी को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लोकार्पित किया और भटाड़ी ओपन कास्ट खदान का निरीक्षण किया।

सीआईएल अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने टीम मित्र, टीम शक्ति एवं खदान स्थल पर श्रमवीरों से बातचीत कर उनके कार्यकलापों और उनकी सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

  • Website Designing