कोरबा (आईपी न्यूज)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 3 दिसम्बर को कोरबा आगमन होगा। जानकारी के अनुसार श्री बघेल पूर्व सांसद डा. बंशीलाल महतो के दशगात्र चंदनपान एवं पगड़ी रस्म कार्यक्रम में शामिल होंगे। 79 वर्षीय डा. महतो का निधन 23 नवम्बर को हुआ था। मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर बालकोनगर से लगे ग्राम दोंदरों में उतरेगा। दोंदरों से सड़क मार्ग के जरिए वे सीतामणी मुख्य मार्ग पर स्थित महतो परिवार के निवास स्थान पर पहुंचेंगे। करीब 11-12 बजे के आसपास उनका आगमन होगा। हालांकि अभी अधिकारिक रूप से उनके आगमन की सूचना नहीं आई है। ग्राम दोंदरों में हेलीकाप्टर उतरने की वजह नगरीय निकाय क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता का लागू होना है। ग्राम पंचायत क्षेत्र इससे अछूते हैं।