कोरबा (आईपी न्यूज)। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनसुइया उइके के कोरबा जिला आगमन की खबर है। बताया गया है कि वे 7 दिसम्बर को हेलीकाप्टर से कोरबा जिले के ग्राम पंचायत रंजना पहुंचेंगी। यहां पर गोंड समाज का एक बड़ा सामाजिक कार्यक्रम होने जा रहा है। राज्यपाल इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। इसी साल जुलाई में अनसुइया उइके को प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। जिले में यह उनका प्रथम प्रवास होगा। राज्यपाल के आगमन को लेकर प्रशासन तैयारी में जुट गया है। एडीएम संजय अग्रवाल ग्राम रंजना का जायजा ले चुके हैं। हालांकि अभी राज्यपाल के आने की अधिकारिक सूचना नहीं आई है।

  • Website Designing