चेन्नई में भारत के साथ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में आज दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में आठ विकेट पर पांच सौ पचपन रन बना लिए थे। डॉम बेस 28 और जैक लीच छह रन बनाकर क्रीज़ पर थे।
इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट ने 218 रन की शानदार पारी खेली। यह रूट का टेस्ट करियर का पांचवां दोहरा शतक है। इसके साथ ही वह भारत में पिछले दस साल में दोहरा शतक लगाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले नवम्बर 2010 में न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम ने हैदराबाद टेस्ट में 225 रन की पारी खेली थी।
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, रविचन्द्रन अश्विन, ईशांत शर्मा और शाहबाज नदीम ने दो-दो विकेट लिए हैं।