कोरबा (आईपी न्यूज)। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के नए निदेशक एवं प्रबंध संचालक राजेश वर्मा दो दिवसीय दौरे पर कोरबा आ रहे हैं। पद संभालने के बाद यह उनका पहला आगमन होगा। जानकारी के अनुसार श्री वर्मा 9 दिसम्बर की सुबह 10.30 बजे कोरबा पश्चिम पहुंचेंगे तथा संयंत्र के राखड़ बांध का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे एलडीसीसी एवं कोरबा पश्चिम संयंत्र का निरीक्षण करेंगे। दोपहर लंच के बाद अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद कोरबा पूर्व संयंत्र का निरीक्षण एवं बैठक होगी। श्री वर्मा रात्रि विश्राम कोरबा पूर्व के विश्राम गृह में करेंगे। 10 दिसम्बर को डीएसपीएम संयंत्र तथा गोढ़ी स्थित राखड़ बांध का जायजा लेंगे। यहां से वे जांजगीर चांपा जिले के मड़वा संयंत्र के लिए प्रस्थान करेंगे। मड़वा संयंत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों की बैठक लेंगे। यहां वे बिलासपुर रवाना होंगे। नए एमडी के स्वागत के लिए संयंत्रों प्रबंधकोें ने तैयारी प्रारंभ कर दी है।