1. परीक्षार्थी अपने साथ अपना ईएडमिट कार्ड ( CTET Admit Card ) का प्रिंट आउट जरूर ले जाएं। साथ में अपना ऑरिजनल फोटो आईडी भी रख लें। इसके बिना आपको एग्जाम में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
2. प्रथम पाली सुबह 9.30 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दो बजे से 4.30 बजे तक आयोजित होंगी। पहली पारी में सुबह 9.30 बजे से पेपर शुरू होगा, लेकिन अभ्यर्थियों को सुबह 8 बजे से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया। यानी परीक्षा शुरू होने के 90 मिनट पहले केंद्र पर प्रवेश कर जाएं। पेपर-2 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से साढ़ें 4 बजे तक होगी। यानी ढाई ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। दूसरी शिफ्ट में उम्मीदवार 12.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं।
3. उम्मीदवार अपने साथ कोई पेपर, ज्योमेट्री, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, स्केल, घड़ी, कैमरा, हैंडबैग आदि न लाएं।
4. उम्मीदवारों को पेपर शुरू होने से 15 मिनट पहले सील लगी टेस्ट बुकलेट और आंसर शीट दे दी जाएगी।
5. उम्मीदवार टेस्ट बुकलेट पर डिटेल्स व आंसर भरने के लिए ब्लैक या ब्लू बॉल प्वॉइंट पेन का ही इस्तेमाल करें। इसलिए ब्लू या ब्लैंक पैन अपने साथ लेकर जाएं। बुकलेट मिलने के तुरंत बाद ये सभी डिटेल्स भर लें।
6. पेपर शुरू होने से 5 मिनट पहले उम्मीदवारों को अपनी टेस्ट बुकलेट खोलने के कहा जाएगा।
7. उम्मीदवार मैच कर लें कि उनका टेस्ट बुकलेट नंबर और ओएमआर शीट की साइड 2 पर छपा नंबर सेम है या नहीं। ये नंबर सेम होना चाहिए।
8. पेपर शुरू होने के बाद ही ओएमआर शीट पर आंसर के गोले भरना शुरू करें। कहीं भी पेंसिल का इस्तेमाल न करें। नीले या काले बॉल पेन से ही गोले भरें।
9. ओएमआर शीट को फोल्ड न करें। क्योंकि इसे स्कैन किया जाएगा।
10. कोई भी रफ काम ओएमआर शीट पर न करें। टेस्ट बुकलेट में दिए गए स्पेस में ही रफ काम करें।