कोलकाता (IP News). कोल इंडिया लिमिटेड का उत्पादन प्रोजेक्शन किए गए टारगेट तक पहुंचना मुश्किल दिख रहा है। चालू वित्तीय वर्ष में 28 फरवरी तक की स्थिति में सीआईएल ने 515.1 मिलियन टन कोयला उत्पादन दर्ज किया है। जबकि 650 से 660 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य प्रोजेक्शन किया गया है।
इधर, अब तक के आंकड़े बताते हैं कि चालू वित्तीय वर्ष में कोल प्रोडक्शन का कुल आंकड़ा 600 मिलियन टन के आसपास रहेगा। फरवरी में 61.9 मिलियन टन कोयला उत्पादन दर्ज हुआ है। यहां बताना होगा कि सीआईएल प्रबंधन ने 2020-21 के लिए 710 मिलियन टन का टारगेट सेट किया था, लेकिन बाद में इसे कम किया गया। 28 फरवरी की स्थिति में 2020 के मुकाबले उत्पादन में कमी है। 2019-2020 में अप्रेल से फरवरी तक 517.8 मिलियन टन उत्पादन हुआ था। देखें किस कंपनी से कितना उत्पादन हुआ:
कंपनी फरवरी अप्रेल-फरवरी
ECL 4.6 39.0
BCCL 2.0 21.9
CCL 7.1 53.9
NCL 9.3 103.9
WCL 7.1 41.9
SECL 17.9 124.2
MCL 13.9 130.3
NEC – –
TOTAL 61.9 515.1