सरकार ने कहा है कि केन्द्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए महंगाई भत्ते की बकाया तीन किस्तें इस वर्ष पहली जुलाई से देय किस्त में जोड़ कर दी जायेंगी।
राज्यसभा में आज एक लिखित प्रश्न के उत्तर में वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि पहली जुलाई से देय महंगाई भत्ते के भुगतान का फैसला जब भी लिया जाएगा उसमें जनवरी 2020 से जनवरी 2021 तक देय किस्त भी आगे के लिए शामिल की जायेगी।
उन्होंने कहा कि महंगाई भत्ते की संशोधित संचित दरों में बकाया दरें शामिल कर दी जायेंगी। श्री ठाकुर ने कहा कि किस्तों का भुगतान रोकने से 37 हजार करोड रूपये की बचत हुई जिससे कोविड से निपटने में मदद मिली।