कोरबा (आईपी न्यूज)। एसईसील गेवरा में मसल्स पावर का खेल चल रहा है। पूरे एसईसीएल क्षेत्र से 146 खिलाड़ी जुटे हैं जो वेट लिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग और बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भागादारी कर रहे हैं। सोमवार को दो दिवसीय इस स्पर्धा का उदघाटन एसईसीएल गेवरा के महाप्रबंधक एसके पाल ने किया। मंगलवार को भी प्रतियोगीताएं हो रही हैं। खास बात है कि इसमें महिला खिलाड़ियों द्वारा भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जा रहा है। उदघाटन के अवसर पर बेके जेना, एसपी भाटी, एस वेंकटेश्वरलू सहित अन्य अधिकारी जेसीसी मेंबर आदि मौजूद थे।