बिलासपुर (IP News). देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ का शुभारंभ एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एपी पण्डा ने मुख्य सतर्कता अधिकारी, एसईसीएल बीपी शर्मा एवं निदेशक (वित्त) /निदेशक (कार्मिक), एसईसीएल एसएम चौधरी, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) एके सक्सेना, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों, विभिन्न श्रमसंघ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। इस महोत्सव के तहत एसईसीएल के समस्त कोयला क्षेत्रों में भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
इस महोत्सव की अगली कड़ी में एसईसीएल के निदेशक (वित्त/कार्मिक) एसएम चैधरी के मुख्य आतिथ्य, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) एके सक्सेना, महाप्रबंधक (मासंवि) प्रवीण कुमार, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में वाह्य वक्ता डाॅ. प्रवीण कुमार मिश्रा विभागाध्यक्ष इतिहास गुरूघासीदास विश्वविद्यालय ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए।
वाह्य वक्ता डाॅ. प्रवीण कुमार मिश्रा विभागाध्यक्ष इतिहास गुरूघासीदास विश्वविद्यालय ने अपने उद्बोधन में सन् 1857 की आजादी की लड़ाई के संबंध में सविस्तार प्रकाश डाला जिसे उपस्थितों ने अत्यंत रोचक व ज्ञानवर्धक बताया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए निदेशक (वित्त/कार्मिक) एसएम चैधरी ने कहा कि इस आयोजन से हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व महापुरूषों की बदौेलत ही हमें स्वतंत्र भारत में रहने का अवसर प्राप्त हुआ है, इसके लिए हम सभी इन महापुरूषों के सदैव ऋणी रहेंगे। उन्होंने उपस्थितों से पूरे कार्यक्रम दौरान उत्साहपूर्वक भाग लेने का आव्हान किया।
कार्यक्रम के अंत में महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) एके सक्सेना ने उपस्थितों को धन्यवाद ज्ञापित किया।