कोरबा (आईपी न्यूज)। नाम वापसी के बाद निकाय चुनाव के उम्मीदवारों का प्रचार रफ्तार पकड़ने लगा है। 21 दिसम्बर को मतदान होना है। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पांच निकायों से कुल 584 प्रत्याशी चुनावी मैदान पर हैं। कांग्रेस, भाजपा के 132- 132 तो बसपा के 35 उम्मीदवार पार्षद पद का ओहदा हासिल करने की दौड़ में हैं। सीपीआई ने केवल एक और सीपीएम ने तीन उम्मीदवार ही उतारे हैं। अन्य क्षेत्रीय दलों के 51 और निर्दलीय तौर पर चुनाव लड़ने वाले 230 की संख्या में हैं। एनसीपी और समाजवादी पार्टी ने किसी भी निकाय से अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है।
नगर पालिक निगम की बात की जाए तो यहां के सभी 67 वार्डों से कांग्रेस, भाजपा के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। बसपा के प्रत्याशी 28 वार्डों में ही नजर आएंगे। सीपीआई ने निगम के केवल एक वार्ड और सीएपीएम ने दो वार्ड में उम्मीदवार उतारे हैं। अन्य दलों से 45 तथा निर्दलीयों की संख्या 149 है। बसपा ने निगम के अलावा 7 प्रत्याशी नगर पालिका परिषद, दीपका से उतारे हैं। सीएपीएम ने भी अपना एक उम्मीदवार यहां से उतारा है।
निगम कोरबा के बाद सर्वाधिक 35 उम्मीदवार नगर पालिका परिषद, कटघोरा के चुनावी मैदान पर हैं। दीपका में 33, नगर पंचायत छुरीकला में 9 और पाली में 4 निर्दलीय प्रत्याशी मतदाताओं के बीच पहुंचे हैं।