ब्राजील में कल कोविड महामारी से एक हजार 803 लोगों की मौत हो गई। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि उनका देश कोरोना महामारी का वैश्विक केन्द्र बन गया है और 37 हजार से ज्यादा मामले एक ही दिन में दर्ज किये गये हैं। ब्राजील में अब तक तीन लाख 53 हजार लोगों की इस महामारी से मौत हुई है और दुनिया में मृतकों की संख्या की दृष्टि से अमरीका के बाद ब्राजील का स्थान है। साओ पाउलो के ब्युटेनटन जैव चिकित्सा संस्थान ने चीन की साइनोवैक बायोटैक लिमिटेड के टीके का परीक्षण करने के बाद बताया है कि इसकी प्रतिरोधक क्षमता कोरोना वायरस के पी-वन प्रकार के लिए 50 दशमलव सात प्रतिशत है।