राष्‍ट्रीय सहकारिता विकास निगम-एनसीडीसी ने देश के सहकारी संगठनों को कर्ज देने के लिए जर्मनी के सबसे बडे बैंक डयूश बैंक से छह अरब रुपये ऋण लिया है। इस समझौते पर आज नई दिल्‍ली में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की उपस्थिति में निगम और बैंक के बीच समझौते पर हस्‍ताक्षर किए गए।

किसानों को बाजारों के साथ जोड़ने को बढ़ावा देने के लिए कृषि मंत्री की मौजूदगी में, भारतीय वाणिज्‍य परिसंघ और राष्‍ट्रीय सहकारिता विकास निगम के बीच भी एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किए गए हैं।

इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के कृषि परिदृश्‍य और जर्मनी के साथ आपसी सबंधों को नया द‍ृष्टिकोण दिया है। उन्‍होंने कहा कि भारतीय वाणिज्‍य परिसंघ और डयूश बैंक के साथ निगम के समझौतों से देश में बनाए जा रहे किसान उत्‍पादक संगठनों को आसानी से ऋण और बाजार उपलब्‍ध हो सकेगा। उन्‍होंने कहा कि इससे छोटे और सीमांत किसानों को लाभ होगा।

पहली बार यूरोप का कोई सबसे बड़ा बैंक निगम को ऋण दे रहा है। यह, भारतीय विकास वित्‍तीय संस्‍थान में वैश्विक वित्‍तीय संस्‍थानों का विश्‍वास दर्शाता है।

  • Website Designing