रेलवे ने लोगों को आश्वस्त किया है कि सभी रेलगाड़ियों का संचालन जारी रहेगा और किसी को भी अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने कहा कि रेलवे ने हाल में किसी भी रेल सेवा को बंद नहीं किया है बल्कि त्यौहारों पर यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए 140 से अधिक नई रेलगाड़ियां चलाई गई हैं।
देश में बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर रेल डिब्बों को कोविड कोच में बदले जाने पर उन्होंने कहा कि लगभग चार हजार कोविड कोच तैयार किए गए हैं। राज्य सरकारों की मांग पर आवश्यकतानुसार इन कोविड उपचार सुविधा युक्त डिब्बों को उपलब्ध कराया जायेगा।