रेल विभाग ऑक्सीजन एक्सप्रेस रेलगाडियां चला रहा है जिनसे कोविड मरीजों के लिए भारी मात्रा में और तेजी से ऑक्सीजन पहुंचाई जा सके। कोविड संक्रमण की स्थिति में रोगी के इलाज के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता महत्वपूर्ण तत्व है।
रेल मंत्रालय ने कहा है कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस रेलगाडियों के तेजी से आवागमन के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं। रेल विभाग तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडर के मालवहन के लिए पूरी तरह से तैयार है। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र सरकार ने ऑक्सीजन सिलेंडर के मालवहन के लिए रेल विभाग से संपर्क किया है।
रेल विभाग ने कहा है कि तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन के मालवहन के लिए कल रेलवे बोर्ड के अधिकारियों, राज्य परिवहन आयुक्तों और उद्योग प्रतिनिधियों के बीच बातचीत हुई। बैठक के दौरान यह तय किया गया कि टैंकरों का प्रबंधन महाराष्ट्र के परिवहन आयुक्त करेंगे।
ये खाली टैंकर मुंबई में कालाम्बोली और बाइसर रेलवे स्टेशन से लिए जाएगें और आंध्र प्रदेश में विजाग और झारखंड के जमशेदपुर तथा बोकारो और ओडिशा के राउरकेला तरल चिकित्सा ऑक्सीजन भरने के लिए भेजे जाएगें।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि कोविड-19 के विरूद्ध संघर्ष मे रेल विभाग कोई कसर नहीं छोड़ेगा।