दीपक पूनिया ने कज़ाख्स्तान के अलमाटी में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के अंतिम दिन कल रजत पदक हासिल किया। ओलिंपिक खेलों के लिए जगह पक्की कर चुके दीपक 86 किलो भार वर्ग की फ्रीस्टाइल स्पर्धा में ईरान के हसन यजदानीचाराती 0-10 से हार गए।
संजीत ने 92 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। उन्हे उज्बेकिस्तान के रूस्तम शोदिएफ ने 8-11 से पराजित किया।
पुरूषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा में भारत ने 7 पदक हासिल किए हैं। भारत ने इस चैंपियनशिप में कुल 5 स्वर्ण, 3 रजत और 6 कांस्य पदक जीते हैं।